
नीमच के लिए एक चिंता जनक खबर। जिला अस्पताल में भर्ती पेरालीिसस व कोरोना संदिग्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मनासा की कोराेना पॉजिटिव महिला के डॉक्टर बेटे ने रामपुरा में उसका इलाज किया था। उसके संपर्क में आने के चलते उक्त मृतक महिला का यहां सैंपल लिया गया लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि ईलाज करने वाले डॉक्टर की िरपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।