
नीमच10 अप्रैल 2024, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन में अपराधों पर नियंत्रण
तथा आदर्श आचार सहिता का उलंघन करने वाले एक डीजे मालिक को किया गिरफ्तार कर डीजे
मय पीकअप वाहन के जप्त किया गया है। गत दिवस कजांर्डा में चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने एक
डीजे जोर जोर से तेज आवाज के बजा रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर डी.जे. मालिक से डीजे
बजाने के संबंध में अनुमति मांगी गई जो नही होना बताया। इस पर से कंजार्डा पुलिस द्वारा डीजे
संचालक श्री कैलाश पिता शंकर धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी का डीजे साउण्ड मय बोलेरो
वाहन पीकअप एमपी 44 जीए 1838 को मौके से जप्तकर पुलिस चौकी कंजार्डा पर खड़ा किया गया
है । डीजे संचालक कैलाश पिता शंकरलाल धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी के विरूद्ध अपराध
क्रमांक 174/2024 धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियत्रंण अधिनियम का कायम कर
विवेचना में लिया गया है ।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा की टीम का सराहनीय
योगदान रहा है ।