
मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 16.03.2024 को मनासा शहर से लापता हुए गुमइंसान देवानंद रेकवार के संबंध में तलाश कर जल्द से जल्द दस्तयाबी करने हैतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा व थाना प्रभारी मनासा को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा सुश्री वैशालीसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एसके यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा चर्चीत गुमइंसान देवानंद को दस्तयाब करने में सफलता हासील की है।
विस्तृत जानकारी अनुसार थाना मनासा पर दिनांक 17.03.2024 को सूचनाकर्ता पंकज पिता देवानंद रेकवार नि० कमला नेहरू कालोनी मनासा ने सूचना किया कि मैं कमला नेहरु कालोनी मनासा रहता हू, मेरे टु व्हीलर का गैरेज देव इंजीनियर के नाम से है उक्त गैरेज पर मै तथा मेरे पिताजी देवानंद व मेरा भाई राकेश भी गैरेज में काम करते है हमारे गैरेज में लेथ मशीन का काम होता है कस्बा मनासा के टू व्हीलर के लेथ मशीन संबंधित सभी काम हम करते है हमारे पडोस मे नाकोडा आटोपार्टस वाले का भी काम हम करते है व हमारा उधर ही लेन देन चला आ रहा था नाकोडा आटोपार्टस वाले सुरेन्द्र जी करीब साल भर पहले मृत्यु हो गई उनमे हमारा करीबन दो लाख के आसपास का लेनदेन था।
हमने उनके परिवार वालो को लेन देन के बारे में बता दिया था उसी लेनदेन को लेकर कल दिनांक 16.03.24 को शाम के 6 बजे के आसपास सुरेन्द्र जी का लडका अंकित व उसके काका अभय छाजेड के बीच व अन्य लोगो के बीच नीमच नाके पर फंटू बावेल की दुकान के सामने बैठक हुई थी।
उसी बैठक में अंकित व उसके काका ने पैसे देने का मना कर दिया व उनके साथ मारपीट किया पूरी घटना मेरे पिताजी ने मुझे शाम को 7 बजे करीब घर आकर बताई और वह स्कुटी लेकर निकल गये थे बाद आज प्रात करीब 8.30 बजे पता चला कि स्कूटी व उनका मोबाईल अल्हेड फंटे के वहा मिला है मेरे पिताजी बिना बताये घर से कही चले गये, सूचना पर गुमशुदगी क्रमांक 16/2024 का कायम कर जाँच मे लिया गया।
दोराने जाँच आये तकनिकी साक्ष्यों व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए गुमइंसान की तलाश राजस्थान के उदयपुर, नीमच, मंदसौर, जावरा आदि स्थानो पर की गयी तथा पुलिस मनासा टीम द्वारा लापता देवानंद रेकवार को रतलाम से दस्तयाब किया गया है।
गुमइंसान जाँच से इस प्रकार के तथ्य सामने आये कि लेनदारी से लेनदेन के पेसे निकालने हैतु दबाव बनाने के लिये लापता हो जाना बताया गया है। जिसे सुरक्षित दस्याब किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर गुडुलाल गुर्जर, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर सेल नीमच, आर लखन प्रतापसिंह सायबर सेल नीमच का विशेष योगदान रहा है।