
मनासा।मंदिरो की नगरी मनासा में रविवार को प्रजापति समाज द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । सुबह 10 बजे से नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर से भगवान श्री शालिग्राम की बारात नगर में निकाली गई ।भगवान की बारात में भक्तों ने ढोल- नगाढ़े की थापों पर बारातियों ने जमकर डांस किया।
धोबी चौराहा स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो राममोहल्ला ,बड़ा बाजार ,सदर बाजार ,विजस्तम्भ होते हुए विजयवर्गीय धर्मशाला पहुची।जहां वधू पक्ष ने वर पक्ष का स्वागत किया।जिसके बाद विधिविधान से भगवान सालिग्राम व तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ ।कन्यादान गोविंद प्रजापति द्वारा किया गया ।इस दौरान नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग तुलसी विवाह में शामिल हुए ।