
नीमच , लोकसभा निर्वाचन 2024, को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग,
नई दिल्ली व्दारा निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है, जिसके अनुसार जिले के निर्वाचन क्षेत्रों
में 16 मार्च 2024 से निर्वाचन समाप्ति तक के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा जिले में शासकीय,
अर्द्धशासकीय, निजी भवनों में, 743 मतदान केंद्रों के समस्त भवनों तथा शासकीय विवेकानंद
स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा एवं
शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद के भवन एवं उनके परिसर को अन्य आदेश होने
तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उक्तानुसार अधिग्रहित समस्त मतदान केंद्रों के भवन,
महाविद्यालय भवन तथा परिसर का कोई भी कक्ष, भाग जिला निर्वाचन कार्यालय की बिना
अनुमति के अन्यत्र उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।