
नीमच कलेक्टर कार्यालय नीमच व्दारा जिले के अनुभाग एवं तहसीलों में वर्ष 2024-25
के लिए वाहन किराये पर रखने के लिए 15 मार्च 2024 को निविदा जारी की गई थी। जिले में 16 मार्च
2024 से आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण उक्त निविदा आचार संहिता समाप्त होने की तिथि
4 जून 2024 तक निरस्त कर दी गई है।