
नीमच 20 मार्च 2024, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990
की धारा-5 (क-ख) के तहत अनावेदक गोपाल पिता लालुराम चौहान निवासी भाटखेडी नाका मनासा जिला
नीमच को सदाचार बनाये रखने के लिए 03 माह तक सप्ताह में एक दिन (थाना प्रभारी मनासा व्दारा
निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।