
नीमच। जिले के मनासा नगर में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा अब निरस्त होने की संभावना है, आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बुधवार को कथा स्थल के निरीक्षण के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा, लेकिन आज हुई बैठक के बाद यह माना जा सकता है कि, कथा का आयोजन निरस्त या तो होगा, या फिर आयोजन की तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
दरअसल, मनासा नगर में 1 से 7 अप्रैल तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होना था। जिसे लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में एक बैठक आयोजन की गई, इसमे जिला कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया सहित मनासा क्षेत्र के करीब 44 समाजों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के बाद ऐसा लगता है कि, कथा का यह भव्य आयोजन या तो निरस्त हो सकता है, या फिर इसकी तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
बैठक के बाद जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, पूर्व में शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिसमे पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं पाई गई, ऐसे में आयोजन को निरस्त करने की सुचना भी पूर्व में दी गई थी, आज हुई बैठक में मनासा के सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने अपना मत बताया, लेकिन कथा में लाखों श्रध्दालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए वहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। आयोजकों से अपील की है कि, वह कथावाचक प्रदीप जी मिश्रा, या उनसे जुड़े पदाधिकारियों से चर्चा कर कथा के समय को आगे बढ़ाएं।
वहीं आयोजन समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि, शिव महापुराण कथा के आयोजन के लेकर करीब एक माह पूर्व आयोजन परिवार द्वारा आवेदन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कथा स्थल का निरीक्षण भी किया। अब समस्या मुख्य मार्ग की है, साथ ही लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। हमारे द्वारा मनासा विधायक और सांसद को भी अवगत कराया गया, लेकिन आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन संतुष्ट नहीं है। हालांकि, बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा एक बार फिर कथा स्थल का निरीक्षण किया जाएगा।