.jpeg)
नीमच 27 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में
बुधवार 27 मार्च 2024 को जिले के मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों की कार्यशाला एडीएम श्रीमती लक्ष्मी
गामड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू,
सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक तथा प्रिंट एवं
इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने कहा, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष
शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की
महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा, कि मतदाता जागरूकता अभियान में प्रेस जगत सहयोग करें और
लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचकर, मतदान
करने हेतु प्रेरित करें।
नेशलन लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने इस कार्यशाला में आयोग के निर्देशों की विस्तार से
जानकारी दी। उन्होने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों की निगरानी, विज्ञापनों का
पूर्व प्रमाणिकरण, संदिग्ध पेडन्यूज, मीडिया मॉनिटरिंग एवं प्रमाणन समिति का गठन, समिति के कार्य,
विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणिकरण एवं विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में ध्यान देने योग्य मुख्य बिंदु, पेड
न्यूज की परिभाषा एवं पेड न्यूज की पहचान, पेड न्यूज परखने के मापदण्ड, पेडन्यूज मॉनिटरिंग एवं
रिर्पोटिंग, फेक न्यूज, फेक न्यूज पर की जाने वाली कार्यवाही, ओपिनियन पोल एवं एक्जिट पोल के
संबंध में आयोग के निर्देश, निर्वाचन के दौरान पालन करने संबंधी दिशा निर्देश, एनबीएसए व्दारा
इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए जारी दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग
व्दारा समस्त मीडिया फोरम से स्वैच्छिक अनुपालन की अपेक्षा की गई है। स्व–विनियमन ‘’पेड
न्यूज’’ मामले पर अंकुश लगाने का सर्वोत्तम विकल्प है। कार्यशाला में प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों
के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।