मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी पूरे प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इसके साथ ही ट्रफ लाइन भी है। अभी 29 मार्च तक मौसम इसी तरह से रहेगा। रंगपंचमी यानी 30 मार्च के बाद मौसम बदल सकता है। 29 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना है। इसका 30 और 31 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में असर रहेगा। 28 मार्च को राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इससे इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे लोगों को राहत मिल सकती है।