
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन की गूंज मंगलवार को संसद में सुनाई दी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर नोटिस दिया था। हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कल चर्चा होगी। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। थोड़ी देर में विपक्ष वापस लौटा और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगा। इसके बाद दो बार राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया। फिर भी विपक्ष की नारेबाजी नहीं रुकी और तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12.30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक मंगलवार को दो बार स्थगन के बाद दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।