
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ ने फिर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने एक ट्रक से 20 किलो दौड़ा चूरा व 450 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे जप्त किये मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व डिप्टी मनीष शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को सदर सीआई दर्शनसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश कसाना, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल हेमवृतसिंह, विनोद कुमार, दीपक कुमार, भजनलाल व चालक मनोहर सिंह की टीम ने हाईवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की। इस दौरान रिठौला चौराहा की तरफ से एक ट्रक नम्बर आई, जिसमें एक व्यक्ति चालक सीट पर व एक व्यक्ति केबिन में बैठा था। पुलिस ने ट्रक रुकवा कर इस पर ढंका तिरपाल को खुलवाया। उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें खाद के कट्टों एवं खेती की दवाईयों के बीच में 2 प्लास्टिक के कट्टो में 20 किलो डोडा चूरा एवं एक प्लास्टिक की थैली में कुल 450 ग्राम अवैध अफीम पाए गए। इस पर ट्रक चालक किशनलाल पुत्र महावीर प्रसार पाण्डिया निवासी बुचावास थाना भालेरी जिला चुरु व साथी इसी के गांव का ओमसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान एसएचओ सदर दर्शनसिंह द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल भजनलाल की विशेष भूमिका रही है।