
ऋषि कपूर को एक बेबाक और जिंदादिल इंसान के रूप में जाना जाता था. साथ ही वे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी काफी एक्टिव थे. ऋषि हमेशा किसी भी मामले में अपनी राय बेबाकी से रखते थे. ऐसे में 3 साल पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में एक ट्वीट किया था, जिसकी वजह से यूजर्स उनसे नाराज हो गए थे. ऋषि ने ये भी कहा था कि वे एक बार पाकिस्तान जाना चाहते हैं.ऋषि कपूर की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच गम का माहौल है. ऋषि के जाने से उनके परिवार सहित देशभर में शोक की लहर फैली है. ऐसे में लोग अपने फेवरेट सितारे और बॉलीवुड स्टार्स अपने दोस्त और आइकॉन को याद कर रहे हैं और उनके बारे में किस्से सुना रहे हैं.ये बात जब की है जब जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कश्मीर को आजाद करने की बात को गलत बताया था. फारूक ने कहा था कि कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है वो उन्हीं का है और ये बात कभी नहीं बदलने वाली भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच कितने भी युद्ध हो जाएं.