
मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह से वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है।
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में बॉलीवुड में फिल्म मृगया से डेब्यू किया था। पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था। मिथुन को एक्टिंग, एक्शन और डांसिंग तीनों में महारत हासिल है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं बंगाली, हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं।
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मिथुन ने बताया था कि कैसे वह पहली बार मुंबई आए थे। उन्होंने कहा था- जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पास रहने को घर नहीं था और मैं पानी की टंकी और बिल्डिंग की छतों पर सोता था। मुझे मेरे स्किन टोन की वजह से कई जगह रिजेक्ट कर लिया लेकिन फिर मैंने डांस को अपनी ताकत बनाया।'