.jpg)
रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) के दोबारा प्रसारण से वो कलाकार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं जिन्होंने इस पौराणिक सीरियल में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में दूरदर्शन पर उत्तर रामायण खत्म हुआ है। जनता की मांग पर ये सीरियल दोबारा स्टारप्लस पर शुरू किया जा रहा है। इस शो में राम और सीता के किरदार को अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया ने निभाया था। वहीं उनके बच्चों यानी कि लव और कुश का किरदार दो मराठी बाल कलाकारों ने निभाया था।