
मनासा| (रिपोर्टर मनागल कुशवाह )
शुक्रवार को सुबह 11 बजे से मनासा के होटल शगुन पैलेस के सभा हाल मे
जल जीवन मिशन मध्यप्रदेश के तहत एक दिवसीय रिफ्रेशर ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया । जिसमे मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के सरपँच सचिव, सहायक सचिव ,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता ,स्वसहायता समूह की महिला व ग्राम के नल सँचालक शामिंल हुए । प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनरों द्वारा जल को बचाने के लिए किये जा सकने वाले प्रयासों, उपायों व जल जीवन मिशन के मुख्य बिंदुओ पर चर्चा की व ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व टूल वितरित किया गया।