
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को बॉर्डर के नाके जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों से अवैध पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए है। मध्यप्रदेश निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया।
सीआई रामसुमेर के सुपरविजन में थाने के एएसआई सूरजकुमार व जाब्ता हैड कांस्टेबल हरवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल रणजीत, रतनसिंह, अमित, हेमन्त व सरियाराम द्वारा मंगलवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आसूचना संकलन करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नयागांव टोल की तरफ से आने वाली बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है, जिनके पास अवैध हथियार है।
नया गांव टोल की तरफ से आती एक बाईक को रोककर दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के दिलावरा पुलिस थाना वाईडी नगर जिला मन्दसौर निवासी मंगलेश (27) पुत्र नानुराम भील एवं नया गांव थाना जावद जिला नीमच निवासी लोकेश पुत्र बालचन्द भील के कब्जे से एक पिस्टल व 2 कारतूस सहित बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।