.jpg)
30 माह पहले अवयस्क बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए 20 साल सलाखों मे रखने की सजा सुनाई है।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि 6 मार्च 2021 को इंगोरिया में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और उनके घर पर काम करने वाले राहुल कलेसिया पर शंका जताई। पुलिस ने अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की और कुछ दिन बाद उसे राहुल के कब्जे से गिरफ्तार किया।
बालिका ने अपने साथ राहुल द्वारा गलत काम करना बताया। इसके आधार पर राहुल पिता बगदीराम कलेसिया निवासी ग्राम खडोतिया इंगोरिया के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। 30 माह चली सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश सुनील मालवीय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषी माना और 20 साल की सजा सुनाई। मामले में शासन का पक्ष भारती उज्जालिया विशेष लोक अभियोजक द्वारा रखा गया।