
उदयपुर, हाथी दांत की तस्करी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सवीना थाना पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरगना राहुल मीणा पुत्र रमेश मीणा भी शामिल है, जो कश्मीर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था
हाथी दांत की तस्करी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सवीना थाना पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरगना राहुल मीणा पुत्र रमेश मीणा भी शामिल है, जो कश्मीर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था।
अलवर हाल दिल्ली निवासी राहुल तमिलनाडु के कोयंबटूर से हाथी दांत लेकर उदयपुर आया था और अपने चार साथियों के साथ मिलकर बेचने की फिराक में घूम रहा था। अन्य आरोपियों में चुरखेड़ा दौसा निवासी अमृत सिंह गुर्जर, मीनापुर भरतपुर निवासी अर्जुन मीणा व संजय और बिहार हाल पालड़ी, जयपुर निवासी रीटा शाह शामिल है।
पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया है कि कोयंबटूर के तस्कर हाथी दांत और गैंडे के सींगों की तस्करी करते हैं। मोटा मुनाफा कमाने के लिए वह इसे लेकर आया था। उसने बताया कि राजस्थान में 2.5 करोड़ रुपए के गैंडे के सींगों की डिमांड है।
अलवर का रहने वाला, जल्द अमीर बनने की चाहत
ट्रेनिंग के बाद सरगना राहुल की पोस्टिंग सोपोर में कर दी गई। अगस्त में वह सोपोर से छुट्टी लेकर सीधे कोयंबटूर के लिए निकल गया। इसी दौरान तस्करों से हाथी दांत ले आया और अलवर में अपने घर पर गया। उसने राजस्थान में अन्य तस्करों से संपर्क साधा। करीब एक माह तक उसकी गैंग हाथी दांत के लिए ग्राहक तलाशती रही। शनिवार को गैंग उदयपुर पहुंची। सभी नेला तालाब क्षेत्र में ग्राहक ढूंढ़ रहे थे। सीआईडी जयपुर ने इसकी सूचना दी। इसके बाद सवीना थाना पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर गैंग को पकड़ा। हाथी दांत जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर। ब्लू शर्ट में आरोपी सब इंस्पेक्टर।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपियों से करीब 3 फीट लंबा और 8 किलो का हाथीदांत जब्त किया गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। सरगना राहुल कश्मीर के सोपान में तैनात था। उसने 10 जुलाई 2022 को कोयंबटूर में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग शुरू की थी। इस दौरान वह तस्करों के संपर्क में आया और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वन्यजीवों की तस्करी में लिप्त हो गया।
8 किलो है वजन, कीमत 1.5 करोड़ रुपए