.jpg)
विधायक श्री परिहार व्दारा विकास और गरीब कल्याण महा अभियान का विकास रथ रवाना
नीमच मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण
महाअभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नीमच विधानसभा क्षेत्र
के विकास रथ को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित
कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच से हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस.सिसोदिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी
मौजूद थे। विधायक एवं कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर से विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर
निर्धारित रुटचार्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया है। विकास रथ के साथ एक-एक
अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईशर केंटर वाहन पर बड़ी एलईडी वाल भी
लगाई गई है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित
आडियो-विजुअल सामग्री व नीमच जिले की विकास गतिविधियों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन
किया जायेगा। प्रदेश भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित
करने ये विकास रथ जिले में 40 दिनों तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। प्रति
दो विधान सभा क्षेत्र में एक विकास रथ, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।
विकास रथ रूट मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधाएं न हो:-कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में
विकास कार्यो पर आधारित प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो
का हर स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। श्री जैन ने कहा कि विकास रथ के रूट
में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया
कि जनसंपर्क संचालनालय भोपाल से जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल दो विकास रथ
प्राप्त हुए है , जो 40 दिनों तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। इसके लिए
रूटचार्ट तैयार किया गया है।