
महा. सा. ईश्वरसिंह जी चंद्रावत (ठि. हाड़ी पिपलिया) के सुपुत्र स्व. श्री महेंद्रसिंह जी चंद्रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख का स्वर्गवास दिनांक 16 सितंबर 2023, शनिवार को हो गया है।
जिनकी श्रद्धांजलि सभा सोमवार, 18 सितंबर 2023 को द्वारिकापुरी धर्मशाला, मनासा में सायं 4:00 बजे रखी गई है।
शोकाकुल–चंद्रावत परिवार हाड़ी पिपलिया, संघ परिवार एवं समस्त सम वैचारिक संगठन मनासा, जिला नीमच