नीमच अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि नीमच जिले में आगामी
दिवसों में धार्मिक पर्व गणेश चतुर्थी, डोलग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी का
त्यौहार मनाये जाना है। उक्त त्यौहार जिले में आपसी भाई चारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से
मनाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 18 सितम्बर 2023 सोमवार को
सायं 6 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। जिला स्तरीय शांति समिति के
सभी सदस्यों और जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।