Friday, 14 ,March 2025
: malavsandesh@gmail.com
Contact Info

HeadLines

महिला बाल विकास विभाग ने कर दी बड़ी गड़बड़! दीवार पर लिखवाया स्लोगन, तस्वीर हो गई वायरल | देश का सबसे बड़ा तिरंगा भोपाल के बड़े तालाब में लगाया जाएगा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव | विद्युत चोरी के मामले में दो साल क‍ठोर कारावास सहित 61 हजार रूपये अर्थदंड की सजा | वर्ष 2021 से जहरीली शराब के फरार आरोपी को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर 10 हजार रू. का ईनाम उद्घोषित था। | कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, मिशन लाईफ एवं लोकसभा निर्वाचन 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला अधिकारियों, कर्मचारियों व्‍दारा बच्‍चों के उपयोग में आने वाली सामग्री कलेक्‍टर को प्रदान की गई | महु नीमच हाइवे पर खड़ी कार में मिला टीआई का शव, मंदिर जाने के लिए निकले थे | पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 के लंबित आवेदनों के लिए पोर्टल 30 अप्रेल तक आरंभ | जिले के शतप्रतिशत दिव्‍यांग मतदाता 13 मई को मतदान करें-श्री जैन नीमच में निकली दिव्‍यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली | 7 करोड़ की कार आई इंदौर में | 7 करोड़ की कार आई इंदौर में | केन्‍द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें-श्री जैन कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र वितरित किए | दो आरोपी जिला बदर | नीमच में लगा था आईपीएल पर 2.75 करोड़ रुपये का सट्टा, हिसाब-किताब जब्त, आठ गिरफ्तार | चार साल पहले एक्सीडेंट में मृत जवान को 1.11 करोड़ देने के आदेश उज्जैन संभाग का सबसे बड़ा मुआवजा | आज का राशिफल | आबकारी एक्‍ट के तहत 11 प्रकरण कायम आबकारी दल की कार्रवाई महुआ लहान जप्त | नीमच में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई | आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कजांर्डा में डीजे मय पीकअप के जप्त | आखिर मिल गया मनासा का देवानंद उस्ताद | कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल जिले में पर्यावरण एंव मतदाता जागरूकता अभियान 8 से 25 अप्रैल तक चलाया जायेगा |

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया शुभारभ,जिले की पंचायतों में कि‍या गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,बहनों के फार्म भरना हुए प्रारम्‍भ
18, Sep 2023

image

नीमच, मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कुशाभउ ठाकरे हाल, भोपाल में ‘‘मुख्यमंत्री

लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभहुआ।कार्यक्रम में जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया ।नीमच में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद सदस्य श्रीमती मनीषा रामदयाल धाकड एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में सभी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आमजनों को कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए आमंत्रित किया गया। जनपद पंचायत नीमच में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, एवं जनपद पंचायत मनासा में विधायक श्री अनिरूद्व माधव मारू उपस्थित थे।सभी ग्राम पंचायत में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासियो द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। विधायक श्री मारू ने मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के हितग्राहियों से से समक्ष फार्म भरवाए गये।जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो कि भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुये है।भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97,000 परिवार है। ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है तथा उन्हे केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। योजना के तहत पात्र होगे । जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में रविवार से ‘‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना‘‘ अंतर्गत आवेदन फार्म भवाने का काम प्रारम्‍भ हुआ । ग्राम पंचायत द्वारा योजनांतर्गत 17 सितम्बर 2023 से 5 अक्टूबंर तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे


मुख्य ख़बरें

अन्य ख़बरें

विज्ञापन पर विशेष आफर 12 माह ,6 माह ,3माह,1माह,1दिन के सभी आफर उपलब्ध सम्पर्क करे 9303758999 | मालव सन्देश लाया है खुशियों की सोगात मालव सन्देश एण्डरोइड एप्प और यूट्यूब चेनल को आवश्यकता है होनहार युवको की| मालव सन्देश परिवार का हिस्सा बने और कमाए पैसे हर तहसील स्तर पर सम्वाददाता न्युक्त करना है | | अपने वाट्सएप्प पर खबरे पाने के लिए अपने ग्रुप में 9303758999 मोबाइल नम्बर को जोड़े | सम्वाददाता बनने के लिए सम्पर्क करे 9303758999 | malavsandesh@gmail.com | खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9303758999 या अपने क्षेत्र के संवाददाता से | आपका घर में रहना आपके साथ ही देश के लिए भी जरूरी है | Wel come to Malav Sandesh website News Portal |