६५त्र्य्य.jpg)
जावद। थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में गुरुवार को सुबह एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र की ट्रचिंग गाउन में तीन अलग-अलग हिस्सों में कटी हुई लाश मिली साथ ही लाश के कुछ हिस्सों में कीड़े लग चुके थे। कमर से नीचे का हिस्सा अलग मिला है। जबकि ऊपर वाला हिस्सा अलग पड़ा मिला है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही नीमच एसपी अमित कुमार तोलानी एएसपी नवल सिसौदिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद आसपास लोगों से चर्चा की व आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज जुटाकर मामले की जांच कर रही है। एसपी अमित कुमार तोलानी ने बताया कि 11 तारीख को एक उपरेड़ा गांव के रोहित पिता दीकप मालवीय की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसके परिजनों का मानना है कि ये रोहित है। फिर भी डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है जिसमें पुष्टि हो पायेगी।साथ ही पता कर रहे हैं कि शव ट्रेचिंग ग्राउंड पर कैसा पहुंचा है। इसके लिए आसपास इलाकों के कैमरे की जांच करने सहित 11तारीख को छात्र किस-किस के साथ रहा था और किस-किस से मिला था उन लोगों से भी चर्चा की जा रही है। कॉल डिटेल से पता किया जा रहा है।
वही मृतक छात्र के पिता का कहना है की 11 तारीख को 2:00 बजे बाद गया था
एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि जांच की जा रही है। बॉडी काफी डीकंजोज हो चुकी है। जिससे पहचान करने में मुश्किल हो रही है। आसपास के सभी थाना, चौकियों से पिछले दिनों गुम हुए लोगों की जानकारी मंगाई गई है। जल्द ही लाश की शिनाख्त कर ली जाएगी। एएसपी सिसोदिया ने बताया कि अभी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि लाश ट्रेचिंग ग्राउंड में मिली है, वहां मृत मवेशियों को भी फैंका जाता है, इसलिए यहां जंगली जानवर आते रहते है, हायना तथा अन्य जानवर। डेडबॉडी जानवरों द्वारा नोचने जैसा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।