
नीमच, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में प्रधानमंत्री उज्जवला एवं गैर PMUY श्रेणी योजना तहत गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना(MMLBY) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं, उनके पंजीयन के संबंध में बैठक ली जाकर समीक्षा की गई हैं। जिसमें योजना का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने के लिए स्थानीय निकाय के अमले तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों तथा अन्य नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गय है। बैठक में योजना से कोई भी पात्र परिवार, हितग्राही वंचित नहीं रहे तथा जिले में शत-प्रतिशत पंजीयन हो। योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक कुल 15 हजार से अधिक पंजीयन हो गये है। प्रदेश में जिले की रैंक 5 नम्बर पर हैं। पंजीयन में समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा लाडली बहना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई हैं। आवेदिका का पंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल पर फोटो खिंचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी को मल्टीपल लॉगिन की सुविधा प्रदान की गई हैं। तीनों ऑयल कंपनियों द्वारा जारी गैस कनेक्शन के डाटा पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाने से गैस कनेक्शनधारी लाडली बहना एवं PMUY गैस कनेक्शन का डाटा उपलब्ध न होने की समस्या का निराकरण हो चुका हैं। हितग्राही के मोबाईल नंबर परिवर्तन होने पर, समग्र पोर्टल पर संबंधित समग्र आईडी पर नवीन मोबाईल नंबर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है, कि वे अपना पंजीयन लाडली बहना पंजीयन केंद्र, स्थानीय निकाय तथा ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाडी केंद्र में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते है।