
नीमच 28 सितंबर 2023,स्वच्छता ही सेवा – एक अक्टूबर को "एक दिन एक घंटा एक साथ"
स्वछता श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है, ग्राम पंचायतें जिस स्थान पर यह आयोजन
कराएंगी, उसकी प्रविष्टि SHS पोर्टल पर कर रही है।
https://swachhatahiseva.com/events लिंक से मैप पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिस स्थान
पर श्रमदान करना चाहता है वह "Participate" click करके शामिल हो सकता है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिले के
अधिकाधिक नागरिको से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भागीदार बनने और श्रमदान करने की
अपील की है।