
नीमच 28 सितम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच द्वारा निःशक्तजनों के रिक्त चार पदों की
पूर्ति लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को इस साक्षात्कार के लिए 3 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉजेल नीमच में प्रात:
9.30 बजे से उपस्थित होना होगा ।
उम्मीदवारों को अपने साथ अपना फोटो आईडी कार्ड , तीन पासपोर्ट साईज के फोटो एवं
मूल दस्तावेजो और उनकी एक-एक सत्यापित प्रति के साथ उपस्थित होना होगा ।इस सम्बंध
में विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय नीमच के सूचना पटल पर तथा नीमच जिले की वेब
साईड neemuch.nic.inपर देखी जा सकती है ।