
नीमच 28 सितम्बर 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने 29 व 30 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न जिलो में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं तैयारियों
की वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने इंदौर, खरगोन, अलिराजपुर, ग्वालियर, नीमच में प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर, समीक्षा की। नीमच के एनआईसी कक्ष में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग में 30 सितम्बर को नीमच के भादवामाता में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम भादवामाता लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम तथा सरवानिया महाराज में रोड शो तथा बायोटेक्नोलॉजी पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री जी को उनकी घोषणानुरूप 3200 करोड की