.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टर को सलाह दी कि कोविड-19 मरीज के शरीर में कीटाणुनाशक दवाई का इंजेक्शन लगाकर कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कुछ डॉक्टरों की व्यंगात्मक प्रतिक्रिया आने लगी।
थॉमस जैफरन यूनिवर्सिटी के गैस्ट्रोएन्टरालॉजिस्ट ऑस्टिन चियांग अपने लैब कोट और गले में आला लगाकर कैमरे में देखकर बोले कि मैं वादा करता हूं कि मैं नहीं दिखावा करूंगा कि देश कैसे चलाया जाता है अगर आप (डोनाल्ड ट्रंप) मेडिसिन प्रैक्टिस करने का दिखावा करना बंद कर देंगे।
ये वीडियो डोनाल्ड ट्रंप के थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया था। ऑस्टिन चियांग मेडिकल प्रोफेशनल और डॉक्टरों की नई पीढ़ी में से हैं जो टीकटोक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले ही अपनी धाक जमा चुके हैं। हालांकि टेलीविजन से लोकप्रिय हुए कुछ डॉक्टरों ने वायरस के महत्व को कम बताने के लिए माफी मांगी है। जानकारों के एक साथ आने से गलत सूचना के फैलने पर रोक लगाने में मदद मिल सकती है"