.jpg)
भारत में लोगों ने चीन का विरोध करने के लिए रिमूव चाइना एप को जरिया बनाया था। लेकिन अब इस लोकप्रिय एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे कुछ दिनों में ही 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। साथ ही इस एप को प्ले-स्टोर पर 4.9 अंक की रेटिंग मिली थी।
आपको बता दें कि जयपुर की टेक कंपनी वनटच एप लैब ने रिमूव चाइन एप को बनाया था। वहीं, कंपनी ने ही इस एप की गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि इस एप को प्ले-स्टोर से क्यों हटाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Amazfit Bip S स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे 10 स्पोर्ट्स मोड लेकिन दूसरी तरफ टेक क्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने रिमूव चाइना एप को प्ले-स्टोर से इसलिए हटाया है, क्योंकि इसने भ्रामक व्यवहार नीति का उल्लंघन किया है। इस पॉलिसी के तहत कोई भी यूजर डिवाइस की सेटिंग या फिर एप के फीचर्स में बदलाव नहीं कर सकता है। साथ ही अन्य एप्स को रिमूव भी नहीं कर सकता है।
मित्रों एप को प्ले-स्टोर से हटाया
टिकटॉक की टक्कर में स्वदेशी के नाम पर वायरल हो रहा मित्रों एप (Mitron App) को प्ले-स्टोर से हटा दिया गया था। मित्रों एप ने स्पैमिंग और कंटेंट नीतियों का उल्लंघन किया था, जिसके चलते इसे हटाया गया था। अब गूगल प्ले-स्टोर पर आपको यह एप नहीं मिलेगा। बता दें कि टिकटॉक के खिलाफ भारत में विरोध शुरू होने पर मित्रों एप अचानक से स्वदेशी के नाम पर वायरल हो गया और देखते-ही-देखते 50 लाख से अधिक लोगों ने इस एफ को डाउनलोड कर लिया। बाद में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मित्रों एप वास्तव में पाकिस्तान का है और इसे किसी ने खरीदकर प्ले-स्टोर पर पब्लिश कर दिया है।