
Kia Seltos को पिछले साल अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी अब अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि Hyundai Creta से मिल रही चुनौती को देखते हुए सेल्टोस को अपडेट किया जा रहा है। नई सेल्टोस में आने वाली कुछ फीचर्स की जानकारियां लीक हुई हैं, आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में...
दो लाइनअप्स
सेल्टोस के वैरिएंट्स को दो लाइनअप्स में बांटा जा सकता है HT Line और GT Line, 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन HT Line वैरिएंट्स THE, HTK+, HTX और HTX+ में आते हैं। जबकि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन GT Line वैरिएंट्स GTK, GTX और GTX+ में आता है। वहीं किआ ने बाद में डीजल-ऑटो पावरट्रेन को टॉप GTX+ में उतारा था।
मिलेंगे ये फीचर
फीचर्स
पुरानी सेल्टोस
नई सेल्टोस
“Hello Kia” हैंड्स फ्री वॉयस कंमाड्स पहले ये फीचर स्टीयरिंग व्हील के ऊपर लगे बटन को दबाने पर एक्टिवेट होता था। अब हैंड्स फ्री वॉयस कंमाड्स से क्रिकेट स्कोर आदि के बारे में भी पूछ सकते हैं।
डुअल मफलर एग्जास्ट डिजाइन HTK+ और नीचे के वैरिएंट्स में नहीं था अब HTK+ और ऊपर के वैरिएंट्स में मिलेगा
इलैक्ट्रिक सनरूफ HTX+, GTX+ HTX, HTX+, GTX और GTX+
लेदराइट गियर नॉब HTX से ऊपर अब HTK+ से ऊपर
मेटल स्कफ प्लेट HTX में प्लास्टिक स्कफ प्लेट HTX से ऊपर
डुअल टोन ऑप्शंस HTX, GTK और GTX अब HTX+ GTX+ में भी
फ्रंट यूएसबी चार्जिंग HTK से शुरू सभी वैरिएंट्स में
रिअर यूएसबी चार्जिंग HTX से शुरू सभी वैरिएंट्स में
GT Line में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर GTX+ में सफेद और बेज रंग का इंटीरियर GTX से ऊपर के वैरिएंट्स में
ग्लॉस ब्लैक डेशबोर्ड HTK+ में मैटेरियल फिनिश HTK+ से ऊपर के वैरिएंट्स में
कीफोब से रिमोट इंजन स्टार्ट पहले पैनिक बटन के अलावा डोर लॉक/अनलॉक नोटिफिकेशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ वैरिएंट्स में
इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल पहले नहीं था अब सभी वैरिएंट्स में
क्लाइमेट कंट्रोल और ग्रैब हैंडल पर मेटल गार्निश पहले नहीं था HTX से ऊपर के वैरिएंट्स मॆं