
लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा। जिससे वाहनों की बिक्री बहुत कम हो गई। मार्च के आखिरी हफ्ते से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया। हालांकि अब अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से देशभर में सभी व्यावसायिक गतिविधियां थम गईं थीं। ऑटोमोबाइल उद्योग जगत भी इससे खासा प्रभावित हुआ। अप्रैल के महीने में तो एक भी कार की बिक्री नहीं हुई। मई में नियमों में ढील दिए जाने के बाद शोरूम और डीलरशिप खुलने लगे लेकिन फिलहाल मांग में तेजी नहीं आई है। अब एक बार फिर से विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री में तेजी लाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही हैं। जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) भारत में कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉकडाउन के मद्देनजर कंपनी ने कई लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि कंपनी अपनी कई नई BS6 गाड़ियों पर भी आकर्षक छूट की पेशकश की है।