Friday, 14 ,March 2025
: malavsandesh@gmail.com
Contact Info

HeadLines

महिला बाल विकास विभाग ने कर दी बड़ी गड़बड़! दीवार पर लिखवाया स्लोगन, तस्वीर हो गई वायरल | देश का सबसे बड़ा तिरंगा भोपाल के बड़े तालाब में लगाया जाएगा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव | विद्युत चोरी के मामले में दो साल क‍ठोर कारावास सहित 61 हजार रूपये अर्थदंड की सजा | वर्ष 2021 से जहरीली शराब के फरार आरोपी को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर 10 हजार रू. का ईनाम उद्घोषित था। | कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, मिशन लाईफ एवं लोकसभा निर्वाचन 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला अधिकारियों, कर्मचारियों व्‍दारा बच्‍चों के उपयोग में आने वाली सामग्री कलेक्‍टर को प्रदान की गई | महु नीमच हाइवे पर खड़ी कार में मिला टीआई का शव, मंदिर जाने के लिए निकले थे | पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 के लंबित आवेदनों के लिए पोर्टल 30 अप्रेल तक आरंभ | जिले के शतप्रतिशत दिव्‍यांग मतदाता 13 मई को मतदान करें-श्री जैन नीमच में निकली दिव्‍यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली | 7 करोड़ की कार आई इंदौर में | 7 करोड़ की कार आई इंदौर में | केन्‍द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें-श्री जैन कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र वितरित किए | दो आरोपी जिला बदर | नीमच में लगा था आईपीएल पर 2.75 करोड़ रुपये का सट्टा, हिसाब-किताब जब्त, आठ गिरफ्तार | चार साल पहले एक्सीडेंट में मृत जवान को 1.11 करोड़ देने के आदेश उज्जैन संभाग का सबसे बड़ा मुआवजा | आज का राशिफल | आबकारी एक्‍ट के तहत 11 प्रकरण कायम आबकारी दल की कार्रवाई महुआ लहान जप्त | नीमच में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई | आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कजांर्डा में डीजे मय पीकअप के जप्त | आखिर मिल गया मनासा का देवानंद उस्ताद | कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल जिले में पर्यावरण एंव मतदाता जागरूकता अभियान 8 से 25 अप्रैल तक चलाया जायेगा |

क्या आपका स्मार्टफोन होने लगा हैंग या स्लो, तो इन पांच टिप्स से फोन को बनाएं सुपरफास्ट!
22, Aug 2020

image

आमतौर पर लोग फोन तब बदलते हैं जब वह हैंग होना या स्लो होना शुरू हो जाता है। फोन हमारी दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा है, ऐसे में अगर फोन स्लो होना शुरू हो जाए तो झुंझलाहट होने लगती है। वहीं आजकल महामारी के चलते अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और फोन धीमा होने से काम में दिक्कत होने लगती है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप उसकी रफ्तार बढ़ा सकते हैं और आपको फोन बदलने से पहले सोचने के लिए कुछ वक्त भी मिल जाएगा...

Cache डाटा डिलीट करें

पहले जान लें कि फोन पर जब भी आप कोई काम या टास्क करते हैं तो वह कैच डाटा के तौर पर कुछ निशान छोड़ देता है, जो कई बार बढ़ते बढ़ते जीबी तक में पहुंच जाता है और ज्यादा स्पेस लेने से फोन को स्लो कर देता है। आजकल स्मार्टफोंस में सेटिंग्स होती हैं, जिससे इन्हें डिलीट किया जा सकता है। Cache डाटा को क्लियर करने के लिए- Settings > Storage > Cache में जाएं और कैच डाटा पर टैप करें।

अगर आप फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो फेसबुक के लाइट वर्जन के इस्तेमाल को प्राथमिकता दें, इससे न केवल आपका डाटा खर्च बचेगा बल्कि बैटरी भी कम खर्च होगी और फोन स्लो भी नहीं होगा।

बैंक्रग्राउंड एप्स को करें बंद

हमारे फोन में कई ऐसी एप्स होती हैं, जो हम इंस्टॉल तो तुरंत कर लेते हैं लेकिन इस्तेमाल साल में यदाकदा ही होती हैं। लोगों के फोन ऐसी एप्स से भरे रहते हैं। संभव हो तो ऐसी एप्स को डिलीट कर दें। आपके फोन में मेमोरी की बहुत बचत होगी। वहीं एप्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें बंद करना न भूंले। टास्क मैनेजर में जाकर देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में कौन-कौन सी एप्स चल रही हैं। ये एप्स फोन की मेमोरी खाती हैं जिससे फोन स्लो हो जाता है।

बंद करें एनीमेशंस

एनिमेशंस और ट्रांजिशंस देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन ये बहुत मेमोरी खाते हैं। वहीं अगर इन्हें बंद कर दिया जाए तो प्रोसेसिंग पावर के साथ प्रोसेसिंग टाइम भी बचाया जा सकता है। इन एनिमेशंस को डिसेबल करने के लिए Settings > About Phone > Tap Build number until you see a pop-up intimating that Developer options have been enabled > Go back to the main Settings page > Open Developer options > Windows animation scale > Animations off पर टैप करके बंद कर सकते हैं। ज्यादातर फोन में ये स्केल 1x होता है, जैसे-जैसे इस स्केल को बढ़ाया जाएगा उदाहरण के तौर पर 10x कर देने पर फोन पर बहुत स्लो हो जाएगा। वहीं इस स्केल को ऑफ कर देने से फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।

बोल्टवेयर या अनयूज्ड एप्स को करें बंद

स्मार्टफोन में बहुत से बोल्टवेयर होते हैं, इनमें से कई आपके काम के भी नहीं होते हैं। वहीं फोन में लोग ऐसी बहुत से सी एप्स इंस्टॉल कर लेते हैं, जो काम की ही नहीं होती हैं। वहीं ये एप्स आपके फोन में जगह भी घेरती हैं। इनमें से कई एप्स ऐसी होती हैं, तो बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और डिवाइस को स्लो कर देती हैं। अगर आप इन्हें अनइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो इन्हें डिसेबल भी कर सकते हैं।

क्रोम में डाटा सेवर करें ऑन

फोन को स्लो होने से रोकने के लिए एक यह भी अच्छा तरीका है। हम फोन में ब्राउजिंग के लिए क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। ब्राउजिंग के दौरान वेबसाइट्स की कैच एकत्रित होती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से एक जीबी से ज्यादा तक पहुंच जाती है। लेकिन क्रोम को ऑप्टिमाइज करके इसे फिक्स किया जा सकता है। डाटा सेवर मोड ऑन करके परफॉरमेंस को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए क्रोम की सेटिंग में जाएं और Data Saver ऑप्शन पर टैप करके इसे ऑन कर सकते हैं।

विजट और लाइव वॉलपेपर से बचें

अगर आप अपने स्मार्टफोन की स्लो नहीं करना चाहते हैं तो विजट और लाइव वॉलपेपर के इस्तेमाल से बचें। ये दोनों आइटम फोन की मेमोरी का काफी इस्तेमाल करते हैं और यह प्रोसेसिंग को स्लो करता है। इसके प्रयोग से सीपीयू के साथ बैटरी पर भी लोड पड़ता है, इससे डिवाइस स्लो हो जाती है। बेहतर होगा कि लाइव वॉलपेपर की जगह स्टैटिक फोटो को फोन वॉलपेपर की जगह लगा सकते हैं।


मुख्य ख़बरें

अन्य ख़बरें

विज्ञापन पर विशेष आफर 12 माह ,6 माह ,3माह,1माह,1दिन के सभी आफर उपलब्ध सम्पर्क करे 9303758999 | मालव सन्देश लाया है खुशियों की सोगात मालव सन्देश एण्डरोइड एप्प और यूट्यूब चेनल को आवश्यकता है होनहार युवको की| मालव सन्देश परिवार का हिस्सा बने और कमाए पैसे हर तहसील स्तर पर सम्वाददाता न्युक्त करना है | | अपने वाट्सएप्प पर खबरे पाने के लिए अपने ग्रुप में 9303758999 मोबाइल नम्बर को जोड़े | सम्वाददाता बनने के लिए सम्पर्क करे 9303758999 | malavsandesh@gmail.com | खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9303758999 या अपने क्षेत्र के संवाददाता से | आपका घर में रहना आपके साथ ही देश के लिए भी जरूरी है | Wel come to Malav Sandesh website News Portal |